14
Sep
ब्यूरो चीफ-गणपत राय।चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गौवंश तस्करी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद देर रात धरौली चौकी का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैरियर चेकिंग और सुरक्षा को और सख्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद, चौकी प्रभारी सहित कुल 48 दरोगाओं का तबादला किया गया। इसमें धरौली चौकी प्रभारी को धीना थाना भेजा गया, जबकि अन्य अधिकारियों का भी विभिन्न स्थानों पर तबादला किया गया। उदाहरणस्वरूप, मीरा यादव को चौकी प्रभारी चकियां से सकलडीहा सीओ कार्यालय भेजा गया, पूजा कौर को औद्योगिक नगर से अलीनगर थाना भेजा गया, और खुश्बू यादव…