RS Shivmurti

चंदौली: जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दबंगों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के परनपुरा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना में एक पक्ष के दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर महिला ममता और उसके बेटे की पिटाई की।

RS Shivmurti

ममता का अपने ही गांव के एक परिवार से जमीन को लेकर पुराना विवाद था। गुरुवार को इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जब दोनों पक्षों में बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। दबंगों ने ममता की बेरहमी से पिटाई की और उसकी रक्षा करने आए बेटे को भी नहीं बख्शा।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और राजस्व विभाग के साथ मिलकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  रेरुआ चिरईगांव में खेत व किसानों की हालत गंभीर : मनोज सिंह डब्लू
Jamuna college
Aditya