चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के परनपुरा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना में एक पक्ष के दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर महिला ममता और उसके बेटे की पिटाई की।
ममता का अपने ही गांव के एक परिवार से जमीन को लेकर पुराना विवाद था। गुरुवार को इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जब दोनों पक्षों में बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। दबंगों ने ममता की बेरहमी से पिटाई की और उसकी रक्षा करने आए बेटे को भी नहीं बख्शा।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और राजस्व विभाग के साथ मिलकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।