RS Shivmurti

Chandauli News: देर रात्रि धरौली चौकी का निरीक्षण, गौवंश तस्करी पर सख्ती, कई दरोगाओं का ट्रांसफर

खबर को शेयर करे

ब्यूरो चीफ-गणपत राय।चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गौवंश तस्करी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद देर रात धरौली चौकी का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैरियर चेकिंग और सुरक्षा को और सख्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद, चौकी प्रभारी सहित कुल 48 दरोगाओं का तबादला किया गया।

RS Shivmurti

इसमें धरौली चौकी प्रभारी को धीना थाना भेजा गया, जबकि अन्य अधिकारियों का भी विभिन्न स्थानों पर तबादला किया गया। उदाहरणस्वरूप, मीरा यादव को चौकी प्रभारी चकियां से सकलडीहा सीओ कार्यालय भेजा गया, पूजा कौर को औद्योगिक नगर से अलीनगर थाना भेजा गया, और खुश्बू यादव को चंदासी से चौकी प्रभारी आलू मिल बनाया गया।

इसके साथ ही, पंकज कुमार सिंह को औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी, डॉक्टर आशीष मिश्रा को जनसंपर्क अधिकारी और मनेश शंकर द्विवेदी को चौकी प्रभारी इलिया नियुक्त किया गया।

इसे भी पढ़े -  कोलकाता की घटना के विरोध में धनवंतरी अस्पताल की ओपीडी बंद
Jamuna college
Aditya