01
Jul
वाराणासी जिले के शिवपुर में सोमवार की शाम भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजित होकर प्रभु जगन्नाथ श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे इसी के साथ ही भगवान और भक्तों के प्रेम का अनूठा रिश्ता आस्था के मेले में सड़क की पटरियों पर रच बस गया। शिवपुर का यह रथयात्रा मेला बारिश के साथ भक्ति भाव के रंग से सराबोर हुआ। करीब 140 साल पुराना यह रथयात्रा मेला अपने आप में कई परंपराओं को समेटे हुए है। शाम 5 बजे में प्रभु जगन्नाथ की भव्य आरती और पूजा पाठ के बाद यह रथयात्रा मेला गुलजार हो उठा।…