
वाराणसी-प्रसिद्ध रथयात्रा मेला के मद्देनजर रथयात्रा की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है। यह 26 से 30 जून शाम चार बजे भोर तीन बजे तक रहेगा। एंबुलेंस व और वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, आटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैडल रिक्शा एवं सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। भारी वाहन ट्रक आदि के लिए रथयात्रा नहीं जा सकेंगे। मंडुवाडीह से आने वाले वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सिगरा चौराहे से भी रथयात्रा तक नहीं जा सकेंगे। जिन भारी वाहनों को मंडुवाडीह तक जाना है वह वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियां, चांदपुर मुड़ैला होते हुए मंडुवाडीह तक आ सकते हैं। जिनको सिगरा तक आना है कि वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियां, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक आ सकते हैं। सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर या बाबतपुर जाना हो वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन बीएचयू, भेलूपर से रथयात्रा जाने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जाएगा जो महमूरगंज के होते जाएंगे. लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को गुरुबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो कमच्छा तिराहा होकर जाएंगे सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ व सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जायेगा महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए जा सकेंगे।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा ।रथयात्रा मेला की तैयारियों का जायजा लेने एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीना ने अस्सी घाट से रथयात्रा चौराहा तक पुलिस बल के साथ गश्त करते हुए निरीक्षण किया। अतिक्रमण पर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।