29
Apr
आईआईटी (बीएचयू) के शोधकर्ताओं ने विकसित की डुअल-टारगेट लिपोसोमल दवाएं वाराणसी- कालाजार के उपचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू,) वाराणसी के शोधकर्ताओं ने आईआईटी गुवाहाटी के साथ मिलकर डुअल-टारगेट लिपोसोमल दवाएं विकसित की हैं, जो इस घातक और उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग के इलाज को पूरी तरह से बदल सकती हैं। यह महत्वपूर्ण खोज हाल ही में प्रतिष्ठित Journal of Drug Delivery Science and Technology में प्रकाशित हुई है। इस अनुसंधान का नेतृत्व आईआईटी (बीएचयू) के जैव रासायनिक अभियांत्रिकी के प्रो. विकाश कुमार दुबे और आईआईटी गुवाहाटी से संबद्ध प्रो. शंकर प्रसाद कन्नौजिया ने…