सैयद राजा की प्रथम महिला चेयरमैन साहिबा रीता मद्धेशिया की प्रथम पुण्यतिथि पर नगरवासियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

खबर को शेयर करे

सैयद राजा (30 जून 2025): आदर्श नगर पंचायत सैयद राजा की प्रथम महिला चेयरमैन रही स्वर्गीय रीता मद्धेशिया जी की प्रथम पुण्यतिथि आज श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह आयोजन उनके पति श्री विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू जी के आवास पर सम्पन्न हुआ, जहां नगर के गणमान्य नागरिकों, सभासदों और सम्मानित जनता ने भारी संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय चेयरमैन साहिबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रीता मद्धेशिया जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को सराहा। नगर की प्रमुख समाजसेविका श्रीमती मीना सिंह (पत्नी गोपाल सिंह) और गणपत राय सहित लगभग आधा दर्जन सभासद भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस अवसर पर भावुक होते हुए श्री विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू ने कहा, “मेरी पत्नी को नगरवासियों ने जो प्रेम और सम्मान दिया, वह हमारे लिए अमूल्य है। मैं सदा नगर की जनता का आभारी रहूंगा।”

कार्यक्रम में नगर की जनता का आत्मीय जुड़ाव स्पष्ट दिखा, जिसने यह दर्शाया कि स्वर्गीय चेयरमैन साहिबा न केवल एक सशक्त नेतृत्वकर्ता थीं, बल्कि जनहित में कार्य करने वाली एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि भी थीं।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  पोखरे में युवक का उतराया हुआ शव मिलने से हड़कम्प