RS Shivmurti

चंदौली: आंगनबाड़ी संघ द्वारा 10884 विद्यालयों में ईसीसीई एजुकेटर नियुक्ति के विरोध में धरना, जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

खबर को शेयर करे

चंदौली में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के 10884 विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एजुकेटर की संविदा पर नियुक्ति के विरोध में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। संघ का कहना है कि यह नियुक्तियां आंगनबाड़ी कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगी।

RS Shivmurti

संघ के जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में 11 सितंबर 2024 को दोपहर 2 बजे चंदौली के धरना स्थल पर एकत्र होकर माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के सभी सदस्य शामिल होंगे।

धरने से पहले, चंदौली के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पूर्व सूचना के अनुसार संचालित किए जाएंगे। संघ ने प्रशासन और पुलिस विभाग से सहयोग की अपील की है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

इस संदर्भ में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, और सभी प्रमुख प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना भेजी गई है। संघ ने कहा है कि यह प्रदर्शन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अधिकारों और रोजगार की सुरक्षा के लिए है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत: सांसद और विधायकों ने दिखायी हरी झंडी
Jamuna college
Aditya