RS Shivmurti

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, अधिकारियों को लगाई फटकार

खबर को शेयर करे

चंदौली: सोमवार को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने मुख्यालय स्थित पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं, गंदगी और अन्य कमियों को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को फटकार लगाई। सांसद ने इन समस्याओं को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया।

RS Shivmurti

उन्होंने आपातकालीन वार्ड का रजिस्टर भी जांचा और वार्डों में भर्ती महिलाओं से मुलाकात कर उनकी कुशलता और समस्याओं की जानकारी ली। सांसद दर्शना सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अस्पताल में भर्ती किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई और दवाई इंसान की मूलभूत जरूरतें हैं, और केंद्र तथा प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान भाजपा के शिवराज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गोपाल सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली: आंगनबाड़ी संघ द्वारा 10884 विद्यालयों में ईसीसीई एजुकेटर नियुक्ति के विरोध में धरना, जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन
Jamuna college
Aditya