RS Shivmurti

2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस: चंदौली में 14 से 18 सितंबर तक होगा सेवादल का प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर

खबर को शेयर करे

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित एक लॉन में 14 से 18 सितंबर के बीच कांग्रेस सेवादल का पांच दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि इस शिविर में 350 से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

RS Shivmurti

शिविर के दौरान देश और प्रदेश की वर्तमान राजनीति पर गहन चर्चा की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक लालजी देसाई और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस की विधान मंडल नेता अराधना मिश्रा और इमरान मसूद भी उपस्थित रहेंगे।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस की नीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, साथ ही राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर ग्रुप डिस्कशन भी होंगे। विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देने के लिए प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर सतीश राम, प्रोफेसर आनंद दीपायन, प्रोफेसर आरके मण्डल, प्रोफेसर क्षेमेन्द्र त्रिपाठी, प्रोफेसर अवधेश सिंह और डॉ. शार्दूल चोरे विशेषज्ञ के रूप में शामिल होंगे।

डॉ. प्रमोद पांडेय ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य सेवादल के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करना और वर्तमान राजनीति की वास्तविकताओं से अवगत कराना है, क्योंकि वर्तमान समय में तुष्टीकरण की राजनीति प्रमुख हो रही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, नारायण मूर्ति ओझा आनंद शुक्ला,सतीश बिंद, प्रदीप मिश्रा सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  सैयदराजा थाना प्रभारी ने वरिष्ठ पत्रकार का कॉल नहीं उठाया, लावारिस गाड़ी को लेकर उठे सवाल
Jamuna college
Aditya