RS Shivmurti

प्रदेश मे गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

खबर को शेयर करे

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में स्वर्ण जयंती चौक पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मे गिरती कानून व्यवस्था और महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के विरोध मे प्रदर्शन किया

RS Shivmurti

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की महिला उत्पीड़न और हो रहे है फर्जी इनकाउंटर,अन्याय अपराध पर मौन क्यों है भाजपा सरकार ।समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि सोनभद्र मे दुद्धी की लड़की का गैगं रेप, हाथरस की घटना, उन्नाव की घटना किसी से छिपा नहीं है और एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था ठीक होने की बात करती है जबकि लगातार प्रदेश मे हत्या लूट बलात्कार अपराध बढ़ रहे है व्यापारी परेसान,

जय प्रकाश भारती ने कहा की भाजपा सरकार में गिरती कानून व्यवस्था,दलितपिछड़ोंअल्पसंख्यक को परेशान किया जा रहा है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की भाजपा सरकार मे महिलाएं परेसान है महिला उत्पीड़न बढ़ा है बहन बेटियों पर अत्याचार हो रहा है लेकिन सरकार बढ़ रहे अपराध को छिपा रहीं है जबकि असलियत य़ह है कि आम जनता मे निराशा है, प्रदर्शन मे मुख्य रूप से,लल्लू, भारती,रीयासत,राकेश,फैजान वकार,अहमद, अनिस, राजकुमार सोनकर प्रदीप पासवान दिनां भारती उपस्थित रहे

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल
Jamuna college
Aditya