RS Shivmurti

दो बाइकों में आमने-सामने की भिडन्त में बेटी की हुई मौत,मां व पिता घायल

खबर को शेयर करे

दूसरा बाइक सवार घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज हेतु कराया गया भर्ती

RS Shivmurti

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी अंतर्गत अमरा गांव में चितईपुर से लठिया जाने वाली पंचकोशी मार्ग स्थित महाकालेश्वर मंदिर तिराहे पर गुरुवार को दोपहर में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मडुवाड़ीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी अपाचे बाइक सवार बेटी लगभग 16 वर्षीय बेटी विजेता सिंह उर्फ गुनगुन की मौत हो गयी तथा पिता कृष्णा सिंह एवं मां वीणा सिंह घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों ने दूसरी बाइक सवार घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भदवर चौकी इंचार्ज श्रीराम उपाध्याय ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी निवासी अधिवक्ता कृष्णा सिंह अपनी पत्नी वीणा सिंह के साथ बीमार बेटी विजेता सिंह उर्फ गुनगुन को लेकर भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल में दिखाने ले गए थे जहां से घर वापस लौटते समय पंचकोशी मार्ग स्थित अमरा गांव के पास महाकालेश्वर मंदिर के पास तिराहे पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घायल मां तथा पिता व पुत्री के इलाज के लिए भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरो ने घायल बेटी विजेता सिंह गुनगुन को मृत घोषित कर दिया। दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। मृतक विजेता सिंह उर्फ गुनगुन कक्षा 10 की छात्रा थी और ये एक भाई और दो बहनों में छोटी थी। थाना प्रभारी विवेक शुक्ला ने बताया कि बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती दूसरे बाइक सवार घायल के बारे जानकारी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  सेना के हवलदार के यहां लाखो की चोरी
Jamuna college
Aditya