RS Shivmurti

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों को वाद्य यंत्रों का वितरण

खबर को शेयर करे

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा जनपद के संस्कृत महाविद्यालयों और माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनकी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में न्यास परिषद की स्वीकृति के बाद आज, 12 सितंबर 2024 को, श्री हनुमान संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौकाघाट, वाराणसी और रानी पद्मावती तारा योगतंत्र आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, इंद्रपुर, शिवपुर, वाराणसी को वाद्य यंत्रों का एक सेट (जिसमें हारमोनियम, ढोलक, तबला, मंजीरा और ढपली शामिल हैं) प्रदान किया गया।

RS Shivmurti

इस पहल का मुख्य उद्देश्य संस्कृत के विद्यार्थियों की शिक्षा को और अधिक प्रभावी और रुचिकर बनाना है, ताकि वे संगीत और वाद्य यंत्रों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित कर सकें और शिक्षा में अधिक रुचि ले सकें। वाद्य यंत्रों का वितरण न केवल शिक्षा को प्रोत्साहन देगा बल्कि छात्रों की सांस्कृतिक, मानसिक और शारीरिक विकास में भी सहायक होगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिक्षा के क्षेत्र में संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। न्यास ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए इस दिशा में कई योजनाओं की शुरुआत की है, जिसमें छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का प्रयास भी शामिल है।

न्यास परिषद भविष्य में भी छात्रों के हित में ऐसी योजनाओं और सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा।

इसे भी पढ़े -  लोहे की रैक लेकर ज्ञानवापी पहुंचे नमाजी, प्रशासनिक अधिकारियों के उड़े होश
Jamuna college
Aditya