पत्नी ज्यादा शॉपिंग में खर्च करती थी, तो पति ने 2.5 लाख में सुपारी दे कर करवा दी हत्या…

खबर को शेयर करे

मध्य प्रदेश: ग्वालियर में 13 अगस्त को कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। मुस्कान की मौत हो गई। भाई संजेश घायल हो गया।

अब पता चला है कि ये फूलप्रूफ मर्डर पति अजय भारद्वाज ने कराया था। मुस्कान के खर्चे ज्यादा थे। वह ज्यादा शॉपिंग करती थी, इसलिए उसने दोस्त को ढाई लाख रुपए सुपारी देकर पत्नी को कार से कुचलवा दिया।

इसे भी पढ़े -  अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी, सास और साले की गिरफ्तारी, बेटे का पता नहीं