RS Shivmurti

रामनगर में साइकिल मिस्त्री की अचानक मृत्यु, परिजनों ने नहीं की कानूनी कार्रवाई की मांग

खबर को शेयर करे

वाराणसी के रामनगर स्थित साहित्य नाका मोड़ के पास एक साइकिल मिस्त्री, मोहम्मद इस्माइल (उम्र लगभग 65-70 वर्ष), की अचानक मृत्यु हो गई। मोहम्मद इस्माइल, जो ईदगाह रामनगर की नई बस्ती के निवासी थे, अपनी साइकिल की दुकान पर पंचर बनाने का काम करते थे। घटना के समय उन्होंने शराब पी रखी थी और उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मृत्यु के बाद मोहम्मद इस्माइल के परिजन और स्थानीय पार्षद मनोज सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक परिजन मृतक को घर ले जा चुके थे। घर पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम और अन्य विधिक कार्रवाई का सुझाव दिया, परंतु परिजनों ने इसे स्वाभाविक मृत्यु मानते हुए कोई लिखित तहरीर नहीं दी। उनका कहना था कि इस घटना में कोई दुर्घटना या मारपीट नहीं हुई है और वे किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं करते। इसके बाद मृतक को कब्रिस्तान में दफनाया गया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी : गृहकर बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई, एक दर्जन दुकानों को किया सील, मची खलबली
Jamuna college
Aditya