सर्पदंश से निधन पर मृतक के परिजनों से मिले स्थानीय विधायक

खबर को शेयर करे

मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तहत पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए धनराशि का दिया प्रमाण पत्र

वाराणसी के पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा फूलपुर राजभर बस्ती में सर्पदंश से दुःखद निधन हुए अनिल राजभर के परिवार से पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान विधायक ने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह और उपजिलाधिकारी पिण्डरा ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष और किसान आपदा राहत कोष से 5 लाख रुपये की धनराशि का प्रमाण पत्र मृतक की पत्नी पूनम राजभर को दिया। संबंधित अधिकारी ने बताया कि यह राशि मृतक की पत्नी के बैंक अकाउंट में पहुंच चुकी है। इसके अलावा, मृतक के तीनों बच्चों को स्पांसरशिप योजना के तहत प्रतिमाह 4 हजार रुपये प्रति बच्चा 18 वर्ष तक की उम्र तक मिलेंगे। वही पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की योजनाएं जनहित को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर गरीब और हर जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद मिले।

इस दौरान नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव,फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह,ग्राम प्रधान सुरेश पटेल,महेश सिंह, राजकुमार गुप्ता,आदि मौजूद रहे। उन्होंने भी मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़े -  जोन स्तरीय संत निरंकारी बाल समागम 22 को