RS Shivmurti

गाज़ीपुर में PRV बनी सहारा: पुलिस ने अभ्यर्थी को समय पर पहुँचाया परीक्षा केंद्र

खबर को शेयर करे

दिनांक 25/08/2024 को गाजीपुर के DAV इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में एक अभ्यर्थी को समय पर पहुँचाने के लिए PRV (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कंचन कुमारी, जो बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र की निवासी हैं, को परीक्षा केंद्र जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने 112 APP के माध्यम से मदद की गुहार लगाई।

तत्काल कार्रवाई करते हुए PRV 3165 ने मौके पर पहुँचकर स्थिति से यूपी 112 कंट्रोल रूम और मंडी समिति चौकी इंचार्ज को अवगत कराया। इसके बाद महिला PRV 3157 को घटनास्थल पर भेजा गया। PRV 3165 और 3157 की मदद से कंचन कुमारी को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचाया गया, जिससे वे अपनी परीक्षा दे सकीं। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील प्रतिक्रिया ने अभ्यर्थी की मदद की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़े -  गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में शराब तस्कर घायल, सरकारी पिस्टल बरामद
Jamuna college
Aditya