एक मुकदमें में तारीख को लेकर वकील और पेशकार में हुआ था वाद -विवाद
वाराणासी जिले के तहसील राजातालाब में सोमवार को एक मुकदमे में तारीख को लेकर वकील और पेशकार से कहां सुनी हो गई।जहां मामला वाद-विवाद और गाली-गलौज के साथ हाथापाई तक पहुंच गई। वही विवाद उप जिलाधिकारी न्यायिक के पेशकार और अधिवक्ताओं के बीच हुई।इस मामले को लेकर पेशकार उप जिलाधिकारी शांतुन सिनसिनवार के सामने उठा और अधिवक्ता भी अपना पक्ष रखने के लिए सेंटर बार वाराणासी के उपाध्यक्ष दीपक राय कान्हा के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गए।वहां उप जिलाधिकारी से दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बातें बताई।उप जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों से बातचीत किया और मामले को शांत कराया। उन्होंने कहा कि अभी एसडीएम न्यायिक छुट्टी पर है। उनके आने पर मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ताओं का कहना था कि पेशकार कई मुकदमों में तिथि घोषित हो जाने के बाद बाद में डेट बदल देता है जिससे समस्या होती है।उक्त पेशकार को निलंबित करने की दर्जनों अधिवक्ताओं ने कोर्ट से लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय तक नारे बाजी करते हुए उक्त पेशकार की निलंबन की मांग की