![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/07/1000641477-1024x576.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
नगर निगमों में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले संभव जनसुनवाई के अन्तर्गत आज दिनांक-11 जून को नगर निगम, वाराणसी में भी संभव जनसुनवाई प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक आयोजित की गयी। अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय एवं सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल यादव के द्वारा नगर आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर संभव जन सुनवाई की गयी। संभव जन सुनवाई में आज छः लोगों के द्वारा गली, नाली, खड़ंजा निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, दाखिल खारिज से सम्बन्धित दो शिकायतें प्राप्त करायी गयी, अतिक्रमण से सम्बन्धित दो शिकायतें प्राप्त हुई, पेयजल एवं सीवरे सफाई से सम्बन्धित पाॅच शिकायतें प्राप्त हुई, दाखिल खारिज नामान्तरण से सम्बन्धित दो शिकायतें प्राप्त हुई तथा जर्जर भवन ध्वस्तीकरण से सम्बन्धित एक शिकायत दर्ज करायी गयी। अपर नगर आयुक्त श्री राजीव कुमार राय एवं सहायक नगर आयुक्त श्री अनिल यादव के द्वारा बैठक में उपस्थित सभ्बन्धित अधिकारियों को त्वरित रूप से समयान्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। संभव जन सुनवाई में सामान्य अभियन्त्रण विभाग, जलकल विभाग, समस्त जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं सभी जोनो के अधिकारी उपस्थित थे।
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)