
पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 80/2025, धारा 303(2), 317 (2) बीएनएस थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित 04 नफर अभियुक्त को शीतला घाट के ऊपर हवा गली में खण्डहर के पास से चोरी के रूपयों के साथ दिनांक- 30.05.2025 की रात्रि हिरासत पुलिस में लिया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध विवरण- मु0अ0सं0-0080/2025 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-
- हीरा डोम पुत्र स्व० सोनू निवासी काली महल थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र करीब 33 वर्ष।
- जय बाबू पुत्र स्व० प्रकाश निवासी तेलियाना फाटक गेट नं0 6 थाना आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।
- गोविन्दा डोम पुत्र स्व० हेमचंद निवासी हड़ाय सराय निकट कूड़ा खाना थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।
- सिन्धू डोम पुत्र स्व० नगलाल निवासी निकट पदम श्री चौराहा सफाई बस्ती दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:-
अभियुक्त जय बाबू पुत्र स्व० प्रकाश निवासी तेलियाना फाटक गेट नं0 6 थाना आदमपुर वाराणसी के
विरूद्ध पंजीकृत अपराध-
- मु0अ0सं0 55/2022 धारा 392/411 भादवि थाना चौक कमि० वाराणसी
गोविन्दा डोम पुत्र स्व० हेमचंद निवासी हड़ाय सराय निकट कूड़ा खाना थाना चौक वाराणसी के
विरूद्ध पंजीकृत अपराध-
- मु0अ0सं0 52/2021 धारा 379/411 भादवि थाना चौक कमि० वाराणसी
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान स्थान शीतला घाट के ऊपर हवा गली में खण्डहर के पास से, दिनांक
30.05.2025 को।
विवरण बरामदगी- बरामदशुदा 9550 रुपये माल मुकदमाती व एक टूटा हुआ ब्लेड
विवरण पूछताछ अभियुक्तगण- पूछताछ करने पर अभियुक्तगण अपनी गलती स्वीकार करते हुए बता रहे है कि हम
सभी लोग मिलकर भीड़भाड़ में धक्का मुक्की कर दर्शनार्थी का ध्यान भटकाकर अपने हाथ की उंगलियों में पहले से ब्लेड लिये हुए रहते है जिससे जेब काट लेते है। सभी मिलकर एक साथ एवं अलग- अलग बताये कि यह वही रुपया है जो हम लोगों ने रामापुरा से आगे खारी कुँआ के पास नीले रंग का टोपी पहने हुए बुजुर्ग व्यक्ति के पैन्ट के जेब काटकर निकाले थे जो की आप हमे वीडियो व फुटेज के माध्यम से भी दिखा रहे है यह वही रुपया है। बाकी रुपयों के बारे में पूछताछ किया गया तो बताये कि शेष रुपया हम लोगों ने खाने पीने व नशा में खर्च कर दिये हैं। आज भी हम लोग घाट से आने जाने वाली भीड में जेब काटने का प्लान बना रहे थे कि पता नहीं कि कहां से आप लोगो ने आकर हम लोगों को पकड़ लिये।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध विजय कुमार शुक्ला, थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
- 30 नि० विशाल विक्रम सिंह चौकी प्रभारी मदनपुरा थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
- एसएसपी अजितेश कुमार चौधरी, प्रभारी थाना कोडई, दशाश्वमेध थाना, वाराणसी
- उ0नि0 रामस्वरुप सिंह चौकी प्रभारी शीतलाघाट थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी
- एसएसपी अभिषेक त्रिपाठी, थाना दशाश्वमेध क्षेत्राधिकारी, वाराणसी
- का0 भूपेन्द्र सिंह थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी