पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के एआरटीओ कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की। जिलाधिकारी निखिल फुंडे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम अविनाश कुमार और एसडीएम (न्यायिक) विराग पांडे ने किया। छापेमारी के दौरान कार्यालय में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल की गई।
हालांकि, कार्यालय में एक भी बिचौलिया मौके पर नहीं मिला, लेकिन छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी रुकते ही भागते हुए जरूर दिखाई दिए। जांच टीम को कार्यालय में कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसे कई दिनों से कार्यालय में दौड़ाया जा रहा है।
छापेमारी के बाद एसडीएम अविनाश कुमार ने कार्यालय के कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी कि वे किसी भी कार्यालय से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह छापेमारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई थी।
एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि कार्यालय के कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि वे जनता के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।
ब्यूरो चीफ गणपत राय