गंगा में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया मान मंदिर घाट पर दिखाया साहस

खबर को शेयर करे

वाराणसी – मान मंदिर घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब स्नान के दौरान शिवपुर निवासी युवक आर्यन सिंह गहरे पानी में बहते हुए डूबने लगे। वहां उपस्थित लोगों की चीख-पुकार के बीच समय रहते ही राहत पहुंची और वह राहत बनी एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी ।ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में नियमित पेट्रोलिंग पर थी। जैसे ही डूबते युवक को देखा गया, एनडीआरएफ के बचावकर्मी बिना किसी विलंब के गंगा में कूद पड़े और त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में संचालित हो रही 11वीं वाहिनी की तत्परता और समर्पण का परिचायक रहा। एनडीआरएफ की टीम घाटों पर लगातार तैनात रहती है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके।यह वीरतापूर्ण कार्य न केवल एक युवक की जान बचाने में सहायक रहा, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि एनडीआरएफ केवल आपदा प्रबंधन तक सीमित नहीं, बल्कि यह जनविश्वास, सुरक्षा और सेवा भावना का प्रतीक है।

इसे भी पढ़े -  हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की हुई मौत,पति घायल