


।

सोनभद्र: राष्ट्रीय नव निर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुण्यतिथि के अवसर पर आनन्द पटेल दयालु राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना की अध्यक्षता में 251 जरूरतमंद बहनों को शाल दिया और पूर्व प्रधानमंत्री जी स्व लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया और उनकी याद में 251 जरूरतमंद महिलाओं को शाल देकर सम्मानित किया गया
संस्था हर वर्ष 2000 लोगों को शाल व कंबल देने का कार्य करती है
मुख्य अतिथि संस्था के संरक्षक शशिकांत कुशवाहा एवं सत्येंद्र सिंह नेता जी ने कहा भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही और उसके परिणामस्वरूप उन्हें कई बार जेलों में भी रहना पड़ा। स्वाधीनता संग्राम के जिन आन्दोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उनमें 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च तथा 1942 का भारत छोड़ो आन्दोलन उल्लेखनीय हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरीके से मदद पहुंचाना यह हम लोगों का कर्तव्य है।
रिपोर्ट: कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र