


बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेठमलपुर के समीप चलती टेंपो में अचानक चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सैयदराजा के वार्ड नंबर 4 निवासी महेश केशरी, पुत्र अंबिका केशरी, जब अपनी टेंपो से मुगलसराय से सवारियों को छोड़कर लौट रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन में आग लग गई। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए टेंपो रोक दी और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी।

जल्द ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटना के समय क्षेत्र में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। चालक और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते आग बुझा दी गई।