


पिपरी भैंस, चंदौली:

आज पिपरी भैंस में महामृत्युंजय यज्ञ के लिए यज्ञशाला निर्माण का कार्य विधिवत रूप से झंडा पूजन के साथ आरंभ किया गया। इस पावन अवसर पर यज्ञशाला के निर्माण का शुभारंभ स्वामी अनन्तानंद सरस्वती के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यज्ञशाला का निर्माण धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जहां आगामी दिनों में महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन होगा।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय निवासी और धार्मिक श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राधेश्याम राय, संतोष राय, बबलू राय, रमेश राय, आलोक राय, सुनील राय, पमपम राय, निशु राय, संजय राय और गणपत राय आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने यज्ञशाला के निर्माण और यज्ञ की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं।
यह आयोजन धार्मिक समर्पण और सामुदायिक भावना को प्रकट करता है, और इसे क्षेत्र के धार्मिक उत्सवों में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी अनन्तानंद सरस्वती ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया और इस यज्ञ से जनकल्याण और शांति की कामना की।