।
वाराणसी:
लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण सहित कुल 17 पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में वाराणसी के विभिन्न क्लबों और विद्यालयों से कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से जनपद का नाम गौरवान्वित किया।
स्वर्ण पदक विजेताओं में शिवानी शर्मा, सृष्टि सोनकर और यश पटेल ने अपने-अपने भार वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा, ललित शेखर पाठक, स्मृति सिंह और क्रिशू पटेल ने रजत पदक जीते। कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में ज्ञानेश्वरी पाठक, सूरज पाल, मोहम्मद यूसुफ अली, शुभांशु सिंह, इंदु शेखर पाठक, रौनक यादव, वंश रविवंशी, सुधांशु पटेल, निहाल शर्मा और आयुषी राय शामिल हैं।
प्रतियोगिता में वाराणसी ताइक्वांडो के संयोजक अरशद रजा और डुओ ताइक्वांडो क्लब के निदेशक उमेश केशरी निर्णायक समिति में भी शामिल थे।
वाराणसी ताइक्वांडो के अध्यक्ष और मंडलीय ओलंपिक कमेटी के सचिव अमित पांडेय ने टीम कोच शशांक श्रीवास्तव और सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है।