RS Shivmurti

भदोही सांसद विनोद बिंद के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, सांसद बाल-बाल बचे

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।गुरुवार की सुबह भदोही से सांसद और चंदौली निवासी डॉ. विनोद बिंद के काफिले में बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ के पास हाईवे पर गुजरते वक्त काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

RS Shivmurti

घटना तब हुई जब काफिले में शामिल एक गाड़ी ने अचानक सामने से आ रही एक कार को बचाने की कोशिश की, जिससे तीन गाड़ियां अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गईं। इस टक्कर में सांसद की फार्च्यूनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि सांसद डॉ. विनोद बिंद पूरी तरह सुरक्षित रहे। वहीं, काफिले में उनके साथ चल रहे कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

हादसे के बाद तुरंत ही सांसद दूसरी गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़े -  काशी सर्व विद्या की राजधानी है
Jamuna college
Aditya