RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा स्टूडेंट पुलिस एक्सपिरिएंटियल लर्निंग {स्पेल} प्रोग्राम के द्वितीय चरण का समापन एवं सम्मान समारोह

खबर को शेयर करे

पुलिस आयुक्त द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली शिवांगी यादव व आध्या विधि पाण्डेय को किया गया पुरस्कृत ।

RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्टूडेंट पुलिस एक्सपिरिएंटियल लर्निंग {स्पेल} प्रोग्राम किये छात्रों को करियर में मिलेगा फायदा। यूपीएससी, पीएससी या अन्य किसी इन्टरव्यूज़ में पैनल पर जायेगी पॉजिटिव छवि ।

RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त ने प्रोग्राम किये छात्रों से अपील की, कि वह इन प्रोग्राम के जरिये सीखें ट्रैफिक नियम, साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके, महिला सशक्तिकरण योजनाओं आदि को अपने परिवार के सदस्यों व साथियों को भी अवश्य बताये ।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उ0प्र0 पुलिस के सहयोग से संचालित कार्यक्रम स्टूडेंट पुलिस एक्सपिरिएंटियल लर्निंग {स्पेल} प्रोग्राम द्वितीय चरण का समापन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रो, थाना स्तर के पुलिस अधिकारी, राजपत्रित अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी का सम्मान समारोह कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा युवा छात्र/छात्राओ से संवाद कर उनके अनुभव पूछा गया, जिस पर छात्रो ने बताया कि पुलिस विकट परिस्थितियों मे रहते हुये भी जनता के प्रति सेवाभाव को देख कर पुलिस के प्रति सम्मान में वृद्धि, यातायात पुलिस के द्वारा धूप-बरसात सभी मौसम में यातायात व्यवस्था बनायें रखनें हेतु किये जा रहे कार्य को देखकर कार्य के प्रति समर्पण, थाना पर पुलिस अधिकारियों द्वारा दिन रात सक्रिय रहते हुये आने वाले सभी पीड़ितो की समस्या का समाधान करने का भरपूर प्रयास करते हुये देखकर सभी परिस्थितियों मे संयम के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हुयी है।

➤ छात्रो द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के बाद हमारे ही नहीं अपितु हमारे परिवार एवं परिचितो में भी पुलिस के प्रति सम्मान में वृद्धि तथा नियम-कानून का पालन करने की चेतना जागृत हुई है।

इसे भी पढ़े -  सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन युवाओं ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन

कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त श्री चन्द्रकान्त मीना व अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती ममता रानी द्वारा युवा छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

अनुभवात्मक शिक्षा के इस कार्यक्रम में युवा छात्र/छात्राओ को पुलिस थाना स्तर पर थाना कार्यालय का कार्य और अभिलेखीकरण, एफ०आई०आर० लेखन, जी०डी०, अपराध रजिस्टर, विवेचना, घटना स्थल निरीक्षण, महिलाओं एवं बच्चों सम्बन्धित अपराधों का विधिक ज्ञान थाना कार्यालय में सी०सी०टी०एन०एस० और अन्य पटलों का कार्य, सामान्य विधिक ज्ञान जैसे-बी०एन०एस०, बी०एन०एस०एस०, बी०एस०ए०, आरोपी के अधिकार, गिरफ्तारी की प्रकिया, सर्च और सीजर प्रक्रिया, बेल, रिमाण्ड, आरोप-पत्र, भीड नियंत्रण, वृद्धाश्रम, अनाथालय, बालगृह आदि का भ्रमण कराते हुए जानकारी दी गयी।

Jamuna college
Aditya