


सारनाथ, वाराणसी, स्थानीय थाना अंतर्गत पुरानपुल चौकी, पंचक्रोशी नटूई स्थित जमुना(पटेल)सेठ की दुकान के सामने कल रात लगे हुए जनरेटर से हौसला बुलंद चोरों द्वारा ऑटो से आकर पुलिस को चुनौती देते हुए जनरेटर बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें लगे बैटरी को चुरा लिया गया । स्थानीय लोगों का कहना है, कि सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, फिर भी चोरों द्वारा मेन रोड पर स्थित दुकान के सामने से भारी भरकम बैटरी चुरा कर बेखौफ निकल जाना स्थानीय पुलिस को चुनौती देने के बराबर है। इस तरह की चोरियों पर अगर समय रहते लगाम नहीं लगाया गया तो
कल किसी के घर दुकान आदि मे भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता हैं। आस पास के व्यापारियों में भी भय का माहौल हैं।
स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है, अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है।
