RS Shivmurti

आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी पर कमालपुर में निकलेगा शोभा यात्रा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


कमालपुर।श्री राम जानकी युवा समिति के नेतृत्व में कस्बा में बैठक सम्पन्न हुई।इसमें आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा निकालने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।वही बाजार में युवा टीम गठित कर झंडी लगवाने का निर्णय लिया गया।जबकि शोभा यात्रा के दिन वालेंटियर के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाने पर विचार हुआ।
कमालपुर बाजार में रामनवमी पर शोभा यात्रा को लेकर युवा काफी रुचि लेकर कार्य कर रहे है।ताकि शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।युवा देर शाम बाजारों में झंडी लगाने का काम पूरे तन मन से कर रहे है।कार्यक्रम को सफल बनाने में बाजार वासी युवाओं का काफी सहयोग कर रहे है।शोभा यात्रा में राम,लक्ष्मण,सीता, शिवाजी, कात्यानी माता, शंकर जी, हनुमान जी,राधा कृष्ण आदि मूर्ति रथों पर विराजमान होंगे।इसमें बाजार के बच्चे पात्र की भूमिका निभाएंगे।बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए बाजार के लोग लगे हुए हैं।
इस मौके पर नीरज अग्रहरि पत्रकार, शिवजी वर्मा, दिलीप त्रिशूलिया, अरविंद वर्मा, अरुण गुप्ता, राजवीर अग्रहरि, दिव्यांश जायसवाल, हिमांशु रस्तोगी, प्रियांशु, हिमांशु, रामबाबू, सत्यम, निक्की,कुलदीप, अंशु, कमलेश, जटाशंकर, आशीष, पवन, छोटू, राकेश, पवनेश, राजीव, हरीश, प्रिंस, श्याम जी, अभिमन्यु, विनय, सागर, निखिल, कृष्णा, पुनीत, ओम, आदर्श, अभय, अभिषेक, राजू, संजय आदि रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चंदौली गांव के पास तालाब में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
Jamuna college
Aditya