RS Shivmurti

वाराणसी में गंगा नदी में नाव दुर्घटना, NDRF ने किया त्वरित बचाव अभियान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के गंगा नदी में आज मान मंदिर घाट के पास दो नागरिक नावों की टक्कर हो गई, जिससे एक नाव पलट गई। यह नाव वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों के दर्शन के लिए छह यात्रियों को लेकर जा रही थी। इस घटना के तुरंत बाद, गंगा नदी में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम ने अपनी तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए तत्काल बचाव अभियान शुरू किया।

RS Shivmurti

NDRF टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक यात्री को सुरक्षित रूप से बचाकर किनारे पहुँचाया। अन्य पाँच यात्री भी स्वयं तैरकर सुरक्षित रूप से किनारे पर पहुँचने में सफल रहे। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे यात्रियों और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली।

NDRF की टीम डीआईजी श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में वाराणसी के सभी प्रमुख घाटों और गंगा नदी के मध्य भाग में इन्फ्लेटेबल रेस्क्यू बोट्स के माध्यम से 24×7 सतर्कता बनाए हुए है। इस निगरानी के कारण आज की घटना में भी त्वरित और प्रभावी बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका।

NDRF की तत्परता और निरंतर निगरानी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गंगा नदी के घाटों पर किसी भी अप्रत्याशित घटना का तुरंत समाधान किया जा सके। इससे आम नागरिकों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित हो रही है, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक निश्चिंत होकर वाराणसी के घाटों का दर्शन कर सकें।

इसे भी पढ़े -  दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का मतदान आज,सीओपी अनिवार्य
Jamuna college
Aditya