


एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने किया खुलासा

रामनगर किला के पास बीते दिनों सेंधमारी करके मोबाइल चोरी किया गया था उसी संबंध में दो नफर अपचारी 84 मोबाइल एक लैपटॉप घड़ी रमा और मोटरसाइकिल के साथ रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार समान के कीमत करीब 9 लाख बताई गई मोबाइल दुकानदार प्रीतम अग्रहरि ने पुलिस को दिया धन्यवाद।