RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई, दो भवन सील

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वार्ड-सारनाथ के अंतर्गत हृदयपुर, सिंहपुर में दो अवैध निर्माणों को सील किया गया। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार यह कार्रवाई 31 जनवरी 2025 को की गई।

RS Shivmurti

पहला मामला: अरुण कुमार वर्मा का अवैध निर्माण

वार्ड-सारनाथ, हृदयपुर, सिंहपुर में अरुण कुमार वर्मा द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 900 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में जी+1 तलों का निर्माण किया जा रहा था। पहले भी निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कार्य जारी रहने के कारण स्थल को सील कर दिया गया।

दूसरा मामला: नीरज राय और राम बहादुर राय का अवैध निर्माण

इसी क्षेत्र में माँ वैष्णो कुटुंब विहार कॉलोनी, हृदयपुर, सिंहपुर में नीरज राय और राम बहादुर राय द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 850 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में भूतल पर कालम निर्माण किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण को भी 31 जनवरी 2025 को सील कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान अधिकारी उपस्थित

इस कार्रवाई के दौरान उपसचिव देवचंद राम, जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता वर्तिका दुबे, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।

जनसाधारण के लिए अपील

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  सीएम योगी आदित्यनाथ ने समय की प्रवाह के साथ आगे बढ़ने का लोगों का किया आह्वान
Jamuna college
Aditya