खजुरी चौकी के पास महिला से बदमाशों ने छीना बैग

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बुधवार दोपहर हाईवे के सर्विस लेन पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का बैग छीन लिया। महिला अपने पति के साथ बाइक पर विंध्याचल दर्शन के लिए जा रही थी। तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर झपट्टा मारा और बैग लेकर फरार हो गए।

पीड़ित महिला के अनुसार, बैग में एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक मोबाइल फोन और लगभग 5,000 रुपये नकद मौजूद थे। घटना से दंपति सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने पर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

इस घटना ने पुलिस चौकी के पास हुई इस वारदात पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Varanasi:चेन छिनैत की मंडुवाडीह पुलिस से मुठभेड़,पैर में लगी गोली