RS Shivmurti

भदोही में पेड़ से टकराई कार, चालक की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पशु को बचाने में गड्ढे में गिरी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
~~~~~
औराई कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर नहर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। घटना में कार चालक युवक की मौत हो गयी। वह देर रात घर लौट रहा था। घर से करीब डेढ़ किमी पहले हादसे में उसकी जान चली गयी। बताया जा रहा है अचानक किसी जानवर के सामने आने पर उसे बचाने में उसकी कार अनियंत्रित हो गयी। औराई कोतवाली के सिंहापुर निवासी इन्द्रजीत सिंह (37) मुंबई रहकर कार चलाते थे।
उनकी खुद की कार को लेकर दो माह पहले वे घर लौट आए थे और स्थानीय कागज इत्यादि बनाकर यहीं पर वाहन चलाने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार की शाम वे बाबूसराय बाजार में किसी काम के सिलसिले में आए थे। जहां से वे रात को घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि शिवरामपुर नहर रोड से वे घर जा रहे थे कि इस बीच उनके वाहन के सामने अचानक कोई जानवर आ गया।
जिसे बचाने के चक्कर में उसकी कार अनियंत्रित हो गयी और नहर के बगल में बने गढ्ढे में जाकर पेड़ से टकरा गयी। कार की रफ्तार तेज होने से इन्द्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की आवाज सुनकर आसपास लोग घटना की तरफ दौड़े और उसे वाहन से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था। उसके दो बच्चे आरोही सात साल च धैर्य पांच साल के हैं। घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लखनऊ: 9 माह में यूपी पहुंचे 32 करोड़ से अधिक पर्यटक
Jamuna college
Aditya