RS Shivmurti

Varanasi:चेन छिनैत की मंडुवाडीह पुलिस से मुठभेड़,पैर में लगी गोली

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मंडुआडीह थाना क्षेत्र में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत हो रही चेकिंग के दौरान पहाड़ी गेट से थोड़ा आगे थाना प्रभारी भरत उपाध्याय अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक सवार 2 बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे

RS Shivmurti

पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी

पुलिस के पलटवार में एक बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकाला

घायल बदमाश की शिनाख्त गाजीपुर जनपद निवासी शातिर लुटेरे 25 हजार के इनामी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेजा है।

मुठभेड़ में घायल प्रेम नारायण सिंह शातिर लुटेरा है और उस पर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है

मंडुआडीह में भी उसके खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है और मंडुआडीह पुलिस उसकी विगत 2 वर्षों से जोर शोर से तलाश में जुटी थी

और आज थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम ने आखिरकार उसे पकड़ ही लिया

इसे भी पढ़े -  अपनी दिनचर्या का रखें ध्यान, नहीं होंगे मधुमेह के शिकार
Jamuna college
Aditya