करे योग,रहे निरोग

खबर को शेयर करे

योग दिवस – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योग दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार, 20 जून को विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर में अध्यापकों, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने “करे योग, रहे निरोग” का संदेश दिया। इस आयोजन में कॉलेज के 800 छात्र-छात्राओं और हॉकी व हैंडबॉल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एके सिंह और डॉ. आशा सिंह ने कहा कि सभी को कम से कम एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  वेद एवं उपनिषद् से शोध के गाइडिंग सिद्धांत को समझा जा सकता है- प्रो आद्या प्रसाद पाण्डेय