RS Shivmurti

करे योग,रहे निरोग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

योग दिवस – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योग दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार, 20 जून को विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर में अध्यापकों, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने “करे योग, रहे निरोग” का संदेश दिया। इस आयोजन में कॉलेज के 800 छात्र-छात्राओं और हॉकी व हैंडबॉल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एके सिंह और डॉ. आशा सिंह ने कहा कि सभी को कम से कम एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गरीब असहाय लोगों को कुलदीप ने किया कंबल वितरण
Jamuna college
Aditya