वाराणसी। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय चंदौली लोकसभा क्षेत्र से 10 मई को नामांकन करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि श्रीनिकेतन मिश्र ने दी।
उधर, डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बुधवार को अजगरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ किया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिवपुर, विधायक टी. राम ने अजगरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का पूजन संपन्न कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, ओंकार केशरी, रामप्रकाश दुबे, त्रिभुवन सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अखण्ड सिंह, गोपाल सिंह, अपराजिता सोनकर, रामहित निषाद आदि मौजूद थे।