RS Shivmurti

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में गंगापुर की खिलाड़ी नीतीश राजभर को उपविजेता होने पर दी बधाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ियों में छायी खुशी

RS Shivmurti

रोहनिया(सोनाली पटवा)।गंगापुर एकेडमी के होनहार खिलाड़ी नितिश राजभर उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के साथ 14 वी प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता उपविजेता रही । सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब राज्य के जालंधर में आयोजित हुई थी जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-5 स्कोर के साथ उपविजेता रही।उक्त मैच में नितिश राजभर ने शानदार खेल दिखाया गंगापुर एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि स्व गुलाब प्रसाद मौर्य के सपनों को गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ी अपने मेहनत व परिश्रम से धिरे धिरे साकार कर रहे हैं व क्षेत्रीय लोगों का विषेश सहयोग है जिससे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस दौरान उपाध्यक्ष विजय राजभर सचिव अवधेश लाल मैंनेजर रोहित मोदनवाल कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट महामंत्री दी तहसील बार एसोसिएशन उपसचिव चरण दास गुप्ता व डा० चेतनारायण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई
Jamuna college
Aditya