RS Shivmurti

उप्र की क्रिकेटर बेटी बनी डिप्टी एसपी

खबर को शेयर करे

सीएम योगी ने सौंपा ज्वाइनिंग लेटर, तीन करोड़ का चेक भी मिला

आगरा। आगरा की क्रिकेटर बेटी दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी बन गई हैं। 27 जनवरी को गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप्ति को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़ की ईनामी राशि और डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र सौंपा। खेल कोटे के तहत उत्तर प्रदेश शासन में डिप्टी एसपी का पद किसी भी खिलाड़ी को दिया जाने वाला सर्वाेच्च पद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आगरा के कई अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। मात्र 17 वर्ष की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली अवधपुरी निवासी दीप्ति शर्मा आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख सदस्य हैं। दीप्ति ने पिछले वर्ष चीन में हुए एशियन गेम्स में महिला क्रिकेटर स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। इससे पहले 2023 में ही दीप्ति ने बर्मिंघम (इंग्लैंड) में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ रजत पदक जीता था। इसके अलावा दीप्ति ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। दीप्ति की उपलब्धियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने तवज्जो दी और मुख्यमंत्री ने दीप्ति को शनिवार को सम्मानित किया गया। दीप्ति को ईनामी राशि का चेक और डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार समारोह में दीप्ति के गौरवान्वित पिता श्रीभगवान शर्मा और भाई-भाभी शामिल हुए। डिप्टी एसपी बनने के बाद हिन्दुस्तान से बातचीत में दीप्ति ने खुशी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का निवासी होते हुए डिप्टी एसपी बनना कभी न भुलाने वाला पल है।

इसे भी पढ़े -  ओलंपियन ललित आज वाराणसी आएंगे:
Jamuna college
Aditya