RS Shivmurti

मुगलसराय पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा: अवैध संबंधों में फंसी थी वारदात

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मुगलसराय पुलिस ने अगस्त महीने में हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई थी। हृदयपुर गांव के पास 30 अगस्त को रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान हृदयपुर निवासी सीमा के रूप में हुई थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि सीमा का गला उसकी साड़ी से कसा गया था।

RS Shivmurti

मृतका के भाई गजाधर यादव की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की और गुरुवार को मुख्य आरोपित मुराहू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मुराहू ने खुलासा किया कि उसका मृतका के साथ अवैध संबंध था। उसने बताया कि उसने सीमा की कई तरह से आर्थिक मदद की, जमीन खरीदने के लिए भी पैसे दिए। परंतु, पिछले छह महीनों से सीमा उससे दूरी बनाने लगी थी, जो उसे नागवार गुजरी।

आरोपित ने बताया कि 28 अगस्त को जब सीमा काम पर जा रही थी और बारिश हो रही थी, उसने उसका पीछा किया और उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में, उसने शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया। पुलिस ने मुराहू के बयान के आधार पर साक्ष्यों की पुष्टि की और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी का जन्मदिन 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया
Jamuna college
Aditya