RS Shivmurti

Chandauli:पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली, जवानों की चुस्ती-फुर्ती का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली और उसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों की दौड़ कराकर उनकी चुस्ती और फुर्ती का मूल्यांकन किया। उन्होंने अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

RS Shivmurti

पीआरवी वाहनों और आपातकालीन उपकरणों का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया और उनमें उपलब्ध आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर उनकी जांच की। उन्होंने यूपी 112 प्रभारी को निर्देश दिया कि वाहनों और उपकरणों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पीआरवीकर्मियों को सतर्क रहते हुए आमजन की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहने की सलाह दी गई।

पुलिस लाइन और अन्य शाखाओं का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया, जिसमें क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय और परिवहन शाखा शामिल थे। उन्होंने शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की जांच कर उचित दिशा-निर्देश दिए।

अनुशासन, सतर्कता और सेवा भावना का पालन करने की दी सलाह
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों से अनुशासन, सतर्कता और सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। इस निरीक्षण और परेड के दौरान प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास सहित जिले के थानों और पुलिस लाइन में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फांसी पर लटककर दी जान
Jamuna college
Aditya