चंदौली जिले में स्कूली बस चालकों की लापरवाही से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल की बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चालक रैश ड्राइविंग करते हुए दिखाई दे रहा है। बस चालक तेज गति से गलत दिशा में बस चलाते हुए अपने ही स्कूल के अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चंदौली के एआरटीओ, डॉ. सर्वेश गौतम ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
डॉ. गौतम ने स्कूल प्रबंधक को निर्देश दिया है कि वे तुरंत चालक को लाइसेंस समेत कार्यालय में पेश करें। अन्यथा, स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पिछले मामलों के बावजूद लापरवाही जारी
जिले में पहले भी स्कूली बसों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके बाद एआरटीओ की ओर से सख्त कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद भी कुछ चालक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।
बिना परमिट संचालित दो स्कूल वाहन सीज
स्कूली वाहनों की जांच के दौरान बिना नियम और दस्तावेजों के संचालित होने वाले दो वाहनों को सीज किया गया है। एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि जिले में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।