झांसी गांव में मंगलवार को खेत से लौटते समय 19 वर्षीय श्यामसुंदर पाल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक है।
इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, कोतवाल गगन राज सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमले में गांव के तीन युवकों, प्रदुम पासवान, जितेंद्र पासवान और कन्हैया पासवान के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट