RS Shivmurti

चंदौली के एथलेटिक्स खिलाड़ी पर जन्मतिथि में हेरफेर का आरोप

खबर को शेयर करे

ब्यूरो चीफ-गणपत राय. चंदौली के एथलेटिक्स खिलाड़ी विष्णु पर जन्मतिथि में हेरफेर का आरोप है, जिसके चलते भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ने यूपी फेडरेशन से रिपोर्ट मांगी है। यूपी एथलेटिक्स के सचिव देवेश दुबे ने वाराणसी के स्पोर्ट्स ऑफिसर और चंदौली के पदाधिकारी से रिपोर्ट देने को कहा है। विष्णु ने यूपी और राजस्थान में लंबी कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कई पदक जीते थे, जिससे उनका नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ। जांच में उनके पते, पिता के नाम और जन्मतिथि में असमानताएं पाई गईं, जिसके बाद जांच शुरू की गई। सचिव दुबे ने बताया कि फेडरेशन के निर्देश पर चंदौली और वाराणसी के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले में कोच अजीत रावत भी जांच के घेरे में हैं। वाराणसी के उप क्रीड़ा अधिकारी मंजूर के अनुसार, स्टेडियम में इस नाम का कोई खिलाड़ी या बाहरी कोच अभ्यास नहीं करता है।

इसे भी पढ़े -  गंगा घाट घूमने आये युवक की डूबने से मौत
Jamuna college
Aditya