RS Shivmurti

युवक को कुचलने की कोशिश,मुकदमा दर्ज

खबर को शेयर करे

युवक को कुचलने की कोशिश,मुकदमा दर्ज
वाराणसी। नूरुद्दीन शहीद फुलवरिया निवासी सोमेश राय शंटी ने अज्ञात लोगों द्वारा मैजिक गाड़ी व बाइक से पीछा कर कुचलने की कोशिश करने का मुकदमा मडुवाडीह थाने में दर्ज कराया है।सोमेश राय ने बताया कि सोमवार की देर रात वह अपने मित्र सेफरॉन राजेश सिंह को प. दीनदयाल उपाध्याय हास्पिटल से देखकर लौट रहे थे उनका आरोप था कि उनका पीछा कर रहे कुछ लोग उनको फुलवरिया क्षेत्र में पिकअप से कुचल कर मारना चाहते थे किसी तरह बच कर आगे बढ़े तो लहरतारा पुलिस चौकी से कुछ पहले ही थे कि बाइक पर सवार कुछ युवकों ने उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।इसके बाद सुमित ने लहरतारा पुलिस चौकी पहुंच कर तहरीर देते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और थाना प्रभारी मंडुवाडीह ने पहुँचकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रयागराज यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,
Jamuna college
Aditya