RS Shivmurti

हेल्थ ‘की परफोर्मेंस इंडीकेटर’ पर हुई मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक

खबर को शेयर करे

कमीटेड व्यय को माह के अंत तक सौ फीसदी पूरा करने का दिया निर्देश

RS Shivmurti

वाराणसी, 18 सितम्बर 2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक के दिशा निर्देश के क्रम में बुधवार को मंडल स्तरीय भौतिक और वित्तीय समीक्षा बैठक अपर निदेशक स्वास्थ्य वाराणसी मंडल डॉ एमपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मंडल के चारों जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी पी एम, डी सी पी एम, डी ए एम, मंडलीय अर्बन, क्वालिटी कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक को ‘की परफॉर्मेंस इंडिकेटर (केपीआई)’ के सभी 182 संकेतकों पर अभिमुखीकरण और समीक्षा की गई। जिन इंडीकेटर में प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर से कम उपलब्धि थी उसको विस्तृत चर्चा करते हुए सुधार के लिए निर्देशित किया गया। वित्तीय समीक्षा में कमीटेड व्यय को 30 सितंबर तक सौ फीसदी सुनिश्चित करने के लिए एक्टिविटी वार 0%, 0-10% 10-25%, 25-50% तथा 50%-75% वाले गतिविधियों को प्राथमिकता पर पूर्ण करने का निर्देश दिए गए। 75% से 99% की उपलब्धि को समस्त मद में 100% एक सप्ताह में पूरा करने की कार्ययोजना बताई गई। सभी प्रकार की निविदा एक सप्ताह में जारी करने, व्यय न होने वाली धनराशि को वापस करने तथा चालू वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित समस्त प्रशिक्षण के समय सारिणी बना कर व्यय बुक करने पर जोर दिया गया।
केपीआई की समीक्षा पर आधारित बिंदुओं पर मंडलायुक्त को ब्रीफ करते हुए एजेंडा भी साझा किया गया। मंडलायुक्त के द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में सभी इंडीकेटर पर भी विस्तृत चर्चा का निर्देश प्राप्त हुआ है।
बैठक में वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर और जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों की जांच की जिम्मेदारी महिला इंस्पेक्टर या सब-इंस्पेक्टर को सौंपी जाएगी
Jamuna college
Aditya