साइबर अपराध से बचाव के लिए बड़ागाँव पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

खबर को शेयर करे

बड़ागाँव – जनपद में बढ़ती साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।जिसको लेकर बड़ागाँव पुलिस सोमवार को थाना प्रभारी अतुल सिंह के नेतृत्व में बलदेव बालिका विद्यालय,सुभद्रा इंटर कॉलेज एवं बसनी चौराहे पर अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया अभियानों, वीडियो, बैनर और पोस्टर जैसे आकर्षक तरीकों का इस्तेमाल करके लोगो को जागरूक किया।
थाना प्रभारी अतुल सिंह ने मौजूद लोगो से अपील की वे अपने बैंक ओटीपी, खाते से जुड़ी जानकारी, या किसी संदिग्ध मैसेज को किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने कहा, लोगों को सतर्क रहना होगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगतपुर वाराणसी के प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल संपन्न