RS Shivmurti

VDA और नगर निगम ने तीन भवनों को किया सील:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

विश्वनाथ कारिडोर के दो किलोमीटर दायरे में आने वाली मीट की पांच दुकानों को कराया बंद
~~~~
विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के दो किलोमीटर दायरे में आने वाली मीट की पांच दुकानों को नगर निगम ने सोमवार को बंद करा दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल के नेतृत्व में चले अभियान में दुकानदारों के पास मौजूद दो किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना वसूला गया। इससे पहले कारिडोर सर्किल में आने वाली दो दुकानों को बंद कराया जा चुका है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नवरात्र में फूल-माला पर छाई महंगाई
Jamuna college
Aditya