


विश्वनाथ कारिडोर के दो किलोमीटर दायरे में आने वाली मीट की पांच दुकानों को कराया बंद~~~~
विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के दो किलोमीटर दायरे में आने वाली मीट की पांच दुकानों को नगर निगम ने सोमवार को बंद करा दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल के नेतृत्व में चले अभियान में दुकानदारों के पास मौजूद दो किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना वसूला गया। इससे पहले कारिडोर सर्किल में आने वाली दो दुकानों को बंद कराया जा चुका है।
